Friday, December 22, 2017

Microsoft Paint


MS Paint क्या हैWhat is Microsoft Paint?

MS Paint एक साधारण graphics/drawing editor है जो Windows के हर संस्करण में सम्मिलित होता है. MS Paint उपयोक्ता(users) को साधारण drawing/painting करने की सुविधा देता है तथा कुछ फोटो editing भी MS Paint में कि जा सकती है. MS Paint की विंडो कुछ इस प्रकार की दिखाई देती है .

1. MS Paint Button

MS Paint Button MS Paint का एक प्रमुख भाग है. यह बटन menu bar में होता है. इस बटन में MS Paint में बनने वाली फाईल के लिए कई विकल्प दिए होते है. इन Tools की मदद से MS Paint में बनने वाले Documents को Save, Open, Print आदि कार्य किए जाते है.

2. Quick Access Toolbar

Quick Access Toolbar MS Paint का एक विशेष भाग है. यह टूलबार Title bar में होता है. इसे हम शॉर्टकट की तरह उपयोग मेलेते है. इस टूलबार में अधिकतर काम आने वाली commands को add कर दिया जाता है और वे इस मे जुड जाती है. Quick Access Toolbar की सहायता से MS Paint में कार्य थोडी speed से हो पाता है.

3. Title bar

Title bar MS Paint विंडो का सबसे ऊपरी भाग है. इस बार पर MS Paint मे बनाई ग ईफाईल के नाम को दिखाया जाता है. जब तक फाईल को रक्षित (save) नही किया जाएगा फाईल का नामन ही दिखाया जाता है और वहां Untitled” लिखा होता है. जैसे ही हम फाईल को किसी नाम से रक्षित (save) करते है तब Untitled” के स्थान पर फाईल नाम दिखाया जाता है. Title bar के दांये कोने में तीन बटन होते है. इन तीन बटन में पहला बटन होता है जिस पर क्लिक करने से Open Program Task Bar में आ जाता है. दूसरा बटन होता है. यह बटन विंडो की width को कम या ज्यादा करने का कार्य करता है. और तीसरा बटन है जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है.

4. Ribbon

Ribbon MS Paint विंडो का एक और भाग है. यह title bar से नीचे होता है. इस पाठ मे दिखाई गई MS Paint विंडो में लाल रंग का हिस्सा ही ribbon है. इस भाग में MS Paint tabs (जो विकल्प menu bar में होते है) के विकल्पों को दिखाया जाता है.

5. Scroll bar

Scroll bar MS Paint विंडो में drawing area के दो तरफ होती है. एक बार लम्बवत (vertically) होती है, जो canvas को ऊपर-नीचे सरकाने के लिए होती है तथा दूसरी बार आडी (horizontally) होती है, यह canvas को दांये-बांये सरकाने के लिए होती है.

6. Status bar

Status bar MS Paint विंडो में drawing area के बिल्कुलनी चेहोती है. इस बार के नीचे दांये कोने में Zoom Level” नाम टूल होता है जिसकी सहायता से canvas को zoom in तथा zoom out किया जा सकता है. और बांये कोने में drawing के pixels को दिखाया जाता है तथा इसके आगे canvas की width एवं height को दिखाया जाता है.

7. Drawing Area or Canvas

Text Area इसे canvas भी कहते है MS Paint का सबसे मह्त्वपूर्ण भाग है. और यह MS Paint विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है. इसी क्षेत्र मे drawing या painting की जाती है.

Computer में MS Paint को कैसे Open करते है?

विधि 1.


1.      “Windows Start Button” पर क्लिक करें. या फिर की-बोर्ड से Windows logo key” दबाए.

2.      फिर All Programsपर क्लिक करें.

3.      इसके बाद Accessoriesपर क्लिक करें.
4.      और फिर Paintपर क्लिक करें और MS Paintआपके सामने है.

विधि 2.

1.      सबसे पहले Windows Start Button” पर क्लिक करें.
2.      फिर आपको Windows Search Box” में Paintलिखना है.



विधि 3.

1.      सबसे पहले windows key + Rकी बोर्ड के माध्यम से दबाए
2.      इस शॉर्टकट को दबाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की window खुलकर आएगी.
                     
1.      इसके बाद आप माउस से ok’ पर क्लिक करें या फिर की-बोर्ड से Enter” बटन दबाएं और आपके सामने MS Paint” open हो जाएगा.

Paint Button

·        New: -bldh lgk;rk ls u;s Page dk fuekZ.k fd;k Tkkrk gSaA bldh Shortcut key Ctrl+N gksrh gSA

·         Open: -blds }kjk lso gqbZ Qkby dks Open djrs gSaA

·         Save: - MS Paint मे तैयार किए गए कार्य को जैसे, आपने कोई Drawing बनाई है, या आपने पहले से बनी हुई Drawing को Paint में Edit किया है. अब आप उसे अपने Computer में Save करना चाहते है. Rkks save command dk iz;ksx dj ldrs gSaA

·         Save As: - bldk use ge save gqbZ file dks Duplicate file cukus ds fy, djrs gSA bl Option dk use djds ge viuh file dks fdlh Hkh Format dks fdlh Hkh .pnj, .jpeg, .bmp, .gif, other format esa save dj ldrs gSaA

·         Print: - blds vUrxZr fuEu Option vkrs gSa&

o   Print:- tc CPU ls printer connect gksrk gS rks viuh file dk print out fudkyus ds fy, bl option dk use djrs gSaA

o   Page Setup: - blds }kjk ge ist dh setting djrs gSaA

o   Print Preview: - Print out fudkyus ls igys ist dk Preview ns[kus ds fy, bl option dk use djrs gSaA

·         From scanner or camera: - tc CPU ls scanner or camera connect gksrk gS rks mlls dksbZ image ysus ds fy, bl option dk use djrs gSaA

·         Set as Desktop Background: - bl command dh enn ls paint me cuh gqbZ drawing dks Desktop background esa set dj ldrs gSaA blds fy, file dk save gks vko”;d gksrk gSA यहाँ  Drawing को Background लगाने से संबंधित तीन विकल्प मिलेंगे. Fill, Tile और Centre इनमे से किसी एक पर क्लिक करें. और Drawing या Picture Desktop Background पर लग जाएगी.

·         Send in e-mail: - bl command enn ls vius file dks Mail ;k fax djus ds fy, bl option dk use djrs gSaA

·         Properties: - MS Paint में बनी हुई Image की Property देखने के लिए Image Property का उपयोग किया जाता है. Image Property के द्वारा ge उस Image का Disk Size, Resolution आदि को देख सकते है. इसके अलवा ge उस Image की Width, Height और Color भी देखस कते है.

MS Paint में Image Property के द्वारा Canvas का Size भी बदला जा सकता है. यहाँ ge अपने उपयोग के अनुसार Canvas की Width और Height Set क रसकते है.

·         About Paint: - blds vUrxZr paint Program dh cop right version etc dh information feyrh gSaA

·         Exit: - blds }kjk ge paint ls ckgj vkrs gSaA